अरवल। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। उसमें मामूली रूप से कई छात्र जख्मी भी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी विशाल कुमार के साथ पूर्व की घटना को लेकर असेंबली ऑफ गॉड परीक्षा केंद्र पर मारपीट हुई। इस घटना में विशाल कुमार को मामूली चौट आई है। उन्होंने सदर थाने में दो नामजद समेत 15 अज्ञात लड़कों के विरुद्ध हथियार के बल पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
दूसरी ओर नीरज कुमार के द्वारा भी कुंदन कुमार गुप्ता पर पुराने खुन्नस के कारण मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों छात्रों के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामला के अनुसंधान कर रही है।