अरवल। आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या किसी भी प्रकार की ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए टू-फैक्टर-ऑथेंटिकेशन और ओटीपी सर्विस को काफी जरूर माना जाता है। चाहें बैंक ट्रांजेक्शन हो या फिर कोई अन्य कार्य हो सभी में इसकी जरूत होती है। लेकिन इसमें काफी फ्रॉड के मामले में भी सामने आते रहते हैं। साइबर क्रिमिनल इसी ओटीपी के जरिए धन में सेंध लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी प्रकार का मामला कुर्था थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में मोबाइल कॉलर के द्वारा ओटीपी भेज कर उनके खाते में 62000 रुपए भेजे जाने का लोभ देकर फ्रॉड कर ली गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर गांव के मुस्ताक अलम और जफर कैथी के खाते से कुल 62000 ओटीपी मांग कर फ्रॉडिंग कर ली गई। इस मामले में थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।