आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के कलवन पंचायत के सिहूली प्ले ग्रैंड में चल रहे शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में गुरुवार को इमामगंज के लवावर की टीम ने मुंबई टीम को सात विकटों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 88 रन ही बना सकी। जबाव में लावावर की टीम ने सिर्फ आठ ओवरों में तीन विकेट खोकर इस आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया। समीर खान ने 24 गेंदों में सर्वाधिक नवाद 50 रन बनाए।
जबकि तीन ओवर में 4 विकेट लेने वाले आकाश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह व अयूब खां ने मेडल देकर पुरष्कृत करते हुए ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। सद्दन खां, आमिर, सिब्लू, मोनाजिर आदि पुराने क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी बेहतर कमेंट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया।