कूर्था अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पिरही गांव में भगवान बुद्ध मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन वियतनाम के डॉक्टर थाई ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भगवान बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है भगवान बुद्ध की धरती पर अहिंसा खून खराबा को रोकने के लिए गांव-गांव जाकर भगवान बुद्ध के पैगाम को पहुंचाने का संकल्प लेनी चाहिए हर जीब पर दया करो उन्होंने कहा था कि अहिंसा पर रोक होनी चाहिए जीव को हत्या न करें आज उनके शांति पैगाम को हर मनुष्य के अंदर होनी चाहिए तभी पूरे विश्व में शांति का माहौल कायम होगा और लोग अमन चैन सुख शांति लोगो को मिलेगी।
हालांकि भगवान बुद्ध की मूर्ति अनावरण स्थापना करने के लिए जमींदारता उदय भंते ने कहां की आज मनुष्य में एक दूसरे के प्रति क्रोध बेईमानी लालच भरी हुई है इस सब को त्यागने के लिए भगवान बुद्ध की शरण में हर तरह की शांति मिलेगी उन्होंने हर गांव में भगवान बुद्ध की पैगाम को पहुंचाने का संकल्प लिया है लोगों से अपील किया कि भगवान बुद्ध की बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए लोक संकल्प ले तभी विश्व का कल्याण होगा इस मौके पर डॉक्टर थाई बोधगया विमल भंते उदय बौद्ध ज्ञान रतन भंते अवित कुमार पप्पू कुमार पंचम मनोज कुमार समेत कई ग्रामीण लोग मौजूद थे।