मेहंदिया थाने की पुलिस गश्ती के दौरान देर रात्रि को जांच के क्रम में ऑटो पर शराब लेकर जा रहे चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मेहंदिया प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी शाहनवाज के द्वारा गस्ती की जा रही थी तभी अरवल की ओर से आ रहे ऑटो की तलाशी मेहंदिया पुल के समीप ली गई. जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे. गिरफ्तार लोगों में अमन कुमार, आशीष कुमार और टेंपो चालक रोहित कुमार शामिल हैं. इस मामले में तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं ऑटो को भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।