कुर्था,अरवल। कुर्था करपी रोड स्थित नए खुले श्याम सिन्हा उत्सव हॉल का उद्घाटन रालोसपा के कुर्था विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्सव हॉल उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए पप्पू वर्मा ने कहा कि कुर्था जैसे छोटे से शहर में इस तरह का उत्सव हॉल खुलने से लोगों को शादी विवाह,बर्थडे पार्टी,मैरेज डे पार्टी सहित अन्य कार्यक्रम करने के लिए सहूलियत मिलेगी। जिस जगह पर यह उत्सव हॉल बनाया गया है वह शहर के भीड़ भाड़ से हटकर है।
इस जगह पर पार्किंग की व्यवस्था से लेकर अतिथियों के ठहरने के भी ब्यापक इंतज़ाम है। इस हॉल में स्पेस अच्छा है स्टेज प्रोग्राम से लेकर खाना खिलाने की भी जगह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वहीं इस उत्सव हॉल के मालिक निर्भय सिंह ने बताया कि कुर्था एवं इसके आसपास के इलाके के लोगों को सहूलियत प्रदान करने हेतु इस तरह का उत्सव हॉल खोला गया है ताकि लोगों को शादी विवाह से लेकर अन्य कार्यक्रम के लिए यहाँ के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े।