करपी,अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने बताया की 10 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जाना है।
इसके लिए विद्यालय स्तर पर 10 फरवरी से 13 फरवरी तक वहीं डोर टू डोर कैंपिंग के तहत उसके बाद की तिथियों में दवा खिलाने का कार्य किया जाएगा।स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा की विद्यालय को इसके लिए बूथ बनाया जाएगा और तीन दिनों में सभी बच्चो को वहीं बाद के शेष दिनों में घर घर जाकर दवा खिलाई जायेगी।स्वास्थ्य प्रबंधक ने इस कार्यक्रम को लेकर सभी विद्यालय प्रधानों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की प्रखंड क्षेत्र में इस कार्यक्रम को गंभीरता के साथ शत प्रतिशत पूर्ण करने के लक्ष्य पर हम सभी मिलकर कार्य करेंगे।देश को फैलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में हम सभी मिलकर अपना योगदान देंगे।कार्यक्रम में पीरामल संस्था से अभिषेक कुमार एवं सरोज कुमार उपस्थित रहे।