Bakwas News

सड़क दुर्घटना में पूर्व मुखिया की पुत्र की मौत एवं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

कुर्था,अरवल। किंजर-कुर्था एसएच मार्ग पर सहजीवन दरगाह के पास मंगलवार अहले सुबह कोहरे के कारण बाईक सवार सड़क किनारे ब्रेक डाउन के कारण रात्रि से खड़ी ट्रक में टकरा गई। जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार मृतक युवक की पहचान विजरुख गांव निवासी पूर्व मुखिया चंद्रभान यादव के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान कुरकुरी गांव निवासी दोस्त शम्भू यादव के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है।

 

बताया जाता है कि दोनों युवक किसी कार्य के लिए मोतेपुर बाजार जा रहे थे। हालांकि इस घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस एवं कुर्था थाना को दी गई जहाँ सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश मंडल घटना स्थल पर पहुंचे एवं परिजनों के साथ दोनों युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया गया।

 

जहाँ चिकित्सकों ने सचिन कुमार को जाँच पड़ताल कर मृत घोषित कर दी वहीं घायल युवक सोनू कुमार को प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। हालांकि जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली रो रो कर हाल बेहाल हैं वहीं जो भी इस घटना को सुना सभी अचंभित हो गए एवं पूर्व मुखिया के शुभचिंतक उनके पैतृक घर विजरुख पहुंचने लगे।

दो साल पूर्व हुई थी शादी

मृतक युवक सचिन कुमार की शादी दो वर्ष पूर्व अरवल थाना क्षेत्र स्थित गड़ेडिया बिघा गांव निवासी शत्रुधन सिंह की 20 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के साथ बहुत धूमधाम से हुई थी लेकिन ईश्वर को तो कुछ और ही मंजूर था। मृतक युवक तीन भाई था जिसमें यह सबसे छोटा भाई था।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment