Bakwas News

दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को दी गई सहायता राशि

अरवल। व्यवहार न्यायालय अरवल के मरहूम अधिवक्ता इम्तियाज़ अहमद कि पत्नी मेहरून निशा व पुत्र आफताब रिज़वी को अधिवक्ता वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी अश सचिव अधिवक्ता आयुष रंजन उपाध्यक्ष अधिवक्ता पुष्कर दीप के द्वारा ट्रस्टी कमिटी कि ओर से एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया। मरहूम अधिवक्ता इम्तियाज़ के आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया एवं उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए उनके परिवार को इस दुख कि घड़ी में साहस के साथ आगे बढ़ने का मशविरा दिया। स्टेट वेलफेयर ट्रस्टी से मिलने वाली लाभ को दिलाने का भरोसा दिलाया।

 

जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चन्द्र बसु एवं सहायक सचिव भौरव दयाल राम उपस्थित थे। व्यवहार न्यायालय अरवल के जाने माने फ़ौजदारी अधिवक्ता मो इम्तियाज़ कि आकस्मिक मृत्यु बीते दिन 24 जनवरी को हृदयगती रुक जाने कि वजह से जहानाबाद व्यवहार न्यायलय में हो गई थी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment