करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखड़ा पर बने डब्लूपीयू का उद्घाटन जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित स्वच्छता कर्मियों समेत स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।
स्वच्छता के अभाव में हम लोग चिकित्सकों के यहां जाकर स्वस्थ रहने के लिए पैसा देते हैं। यदि हम लोग स्वच्छता को अपना लें तो इसकी जरूरत नहीं के बराबर पड़ेगी ।सभी स्वच्छताकर्मी घर-घर जाकर कूड़ा का उठाव कर रहे हैं। इनके द्वारा किया गया कार्य अत्यंत ही सराहनीय है । उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किया कि इतने अच्छे कार्य के लिए गांव के लोग एक रुपए प्रतिदिन के हिसाब से माह में 30 रुपए का योगदान निश्चित रूप से करें। प्रत्येक घर के द्वारा दिए जा रहे इस प्रोत्साहन राशि से स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों का वेतन मिलेगा।
प्रत्येक घरों में दो डस्टबिन दिए गए हैं। एक में गीला कचरा तथा एक में सूखा कचरा डालना है। सभी लोग अलग-अलग डस्टबिन में सुखा एवं गीला कचरा डालें। स्वच्छताकर्मी इस कचरा को लेकर डब्लूपीयू में जमा करेंगे। उपस्थित गांव को स्वच्छ रखने के लिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की। उपस्थित स्वक्षता कर्मियों ने डीएम से पारिश्रमिक नही मिलने की बात के कहे जाने पर डीएम ने पारिश्रमिक देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी के ओ एस डी राघवेंद्र प्रताप सिंह, वीडियो राजीव कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य पशुराम कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर मिश्रा, जिला समन्वयक निलेश कुमार सिंह, जिला सलाहकार अविनाश सिंह, प्रखंड समन्वयक जावेद, स्वक्षता पर्यवेक्षक सोनू आलम, संभू साह समेत कई लोग उपस्थित थे। डीएम के द्वारा स्वक्षता कर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।