Bakwas News

प्रखंड के सभी कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत

अरवल।  जिला अन्तर्गत सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयों में “शिशु पोषण की निगरानी समुदाय तक समेकित बाल विकास सेवाओं की महत्ता एवं गुणवत्ता में इजाफा करने के उद्देश्य से प्रखंड स्थित सभी कार्यालयों में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई। मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए शिशुओं का पोषित होना जरुरी है। आईसीडीएस० की सेवाओं के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों पर हर सप्ताह नामांकित बच्चों की वृद्धि की सघन निगरानी की जाती है। जिससे उम्र के अनुपात में उनकी वृद्धि दर्ज होती है।

 

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पोषण ट्रैकर ऐप एवं वृद्धि निगरानी पर आँगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण किया जाना है। जिसके माध्यम से आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रहे गतिविधियों का सतत अनुश्रवण केन्द्र, राज्य, जिला तथा परियोजना स्तर से किया जा सके। आईसीडीएस की सेवाओं को लगातार पारदर्शी तरीके से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें पोषण ट्रैकर ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसमें दी जा रही सभी सेवाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment