Bakwas News

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

अरवल । भारतीय जनता पार्टी अरवल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नगर अध्यक्ष चंदन खत्री के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के उपस्थिति में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान अहियापुर लख के समीप पंचमुखी मंदिर परिसर में यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की सभी प्रमुख कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान के जन जागरण हेतु विशेष प्रचार प्रसार करें। यह अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिर एवं पूजा स्थल के आसपास क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़े और अपने आसपास के सभी मठ मंदिर एवम् देवालय में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम निश्चित रूप से करने का कार्य करें एवं नमो ऐप पर फोटो अपलोड करे।

 

स्वच्छता अभियान चलाकर इस देश को स्वस्थ बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता से अहम भूमिका निभानी है 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर अपने-अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं एवं दीपावली मनाएं प्राण प्रतिष्ठा के समय सभी मठ मंदिर पूजा स्थल पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ कार्यक्रम का लाइव देखने का काम करें।

 

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री चंदन कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ,संजीव कुमार जिला प्रवक्ता छोटी नीतीश ,झुन्ना कुमार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment