अरवल। जिले में ठंढ एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है। अगले चार दिनों तक शीतलहर एवं ठंड का प्रभाव रहने के कारण विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। डीएम ने जिले के सभी निजी व सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालय एवं आंगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है।
कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्णत बंद रहेंगे। वर्ग 9 एवं उसके ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पूर्व के आदेश के अनुरूप 10 बजे से 3.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।