अरवल। जिले के भवनहीन भूमिहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को प्राथमिक शिक्षा शिक्षा विभाग, पटना के निदेशक के निर्देशानुसार विलय किया गया है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर चौकी अरवल को मध्य विद्यालय बैदराबाद, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाला बिगहा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वासिलपुर तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लेखा बिगहा को प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर हुजरा में विलय किया गया है। उपरोक्त नवसृजित भूमिहीन भवनहीन विद्यालय जो अन्य विद्यालय में सम्बद्ध होकर संचालित हो रहे थे उनका विलय शिक्षक ईकाई सहित मूल विद्यालय में किया गया है।
उक्त नवसृजित विद्यालय के विलय के पश्चात विद्यालय मूल विद्यालय के नाम से जाना जायेगा। प्राथमिक विद्यालय का विलय होने के पश्चात वरीय शिक्षक मूल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक होंगे एवं मध्य विद्यालय का विलय होने के पश्चात मूल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक होगे। विलय होने वाले भूमिहीन भवनहीन उक्त सभी नवसृजित प्राथनिक विद्यालय में नामांकित बच्चों को जिस भवनयुक्त प्राथमिक अथवा मध्य विद्यालय मूल विद्यालय में विलय किया जा रहा है, उसमें अनिवार्य रूप से नामांकन कराया जायेगा।