कलेर,अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में दिनांक 08 जनवरी को पु०अ०नि० फुलचंद कुमार यादव, कलेर थानाअध्यक्ष, पु०अ०नि० शमशेर आलम, अपर थानाअध्यक्ष कलेर थाना, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, कलेर थाना एवं कलेर थाना सशस्त्र बल के साथ सोमवार की संध्या 4:00 बजे के करीब गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बुधन बीघा गांव के पास मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा है एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में एक शराब कारोबार चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष, पे०-स्वर्गीय विजेंद्र साव,सा० मेहंदी बीगहा,थाना दाउदनगर , जिला -औरंगाबाद को 45 लीटर देसी महुआ शराब एवं एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कलेर थान बिहार मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।
किया गया गिरफ्तार
चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता-बिजेंद्र साव,सा०-मेहदी विगहा, थाना- दाउदनगर, जिला- औरंगाबाद
साथ ही 45 लीटर देशी महुआ शराब और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल एक एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया है
*छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/बल-
पु०अ०नि० फुलचंन कुमार यादव, कलेर थानाअध्यक्ष, पु0अनि0 शमसेर आलम, अपर थाना अध्यक्ष, कलेर थाना, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, एवं कलेर थाना सशस्त्र बल शामिल थे