अरवल। जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गई। चुनाव को लेकर विभिन्न पदों से जुड़े दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रवीश रंजन तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार रामाश्रय शर्मा, डॉ. गिरजानंदन प्रसाद, अनिल कुमार और जनक कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। सचिव पद के लिए अवधेश कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, एवं कमलेश प्रसाद मैदान में उतरे हैं। वहीं उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए सुरेंद्र केवट, कामेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, रामबिंदु प्रसाद सिन्हा, रामानंद साव, मो मंसूर आलम, राजेश कुमार, किरण कुमारी ने नामजदगी का पर्चा भरा।
तीन संयुक्त सचिव पद के लिए रजकिशोर कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, राम इकबाल राय, राधा कृष्ण राकेश, प्रमोद कुमार एवं कुमुद कांत, अंकेक्षक के लिए विमलेश कुमार एवं मुकेश कुमार और सात कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। पांच वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए चार उम्मीदवार विद्याभूषण भास्कर, प्रकाश कुमार, मनोज कुमार, बिंदुभूषण प्रसाद के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।