अरवल। तीन प्रखण्ड मुख्यालयों को जोड़ने वाली कुर्था धरनई पथ बदहाल है। उक्त पथ कुर्था करपी व वंशी सूर्यपुर सोनभद्र प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क की बदहाली के कारण गुजरने वाले वाहन चालको को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मेन्टेन्स के अभाव में उक्त पथ पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आये जिसमे जल जमाव हो जा रहा है। इससे सड़क का कालीकरण लगातार उखड़ता जा रहा है। कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से टूट गया है। हल्की बारिश में भी उक्त पथ कीचड़ उक्त हो जाता है । जिससे सड़को पर फिसलन हो जा रही है।
इस कारण पथ से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालको को काफी मुश्किलें होती है। वही कई फिसलन के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते है। सड़क के बदहाली पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना हैकि पुनपुन नदी में धरनई के पास पुल बन जाने के बाद उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है। वही उक्त पथ से ही श्रद्धालुओ पौराणिक पंचतीर्थ धाम भी जाते है। उक्त पथ कुर्था पानी टंकी के समीप से बेनीपुर गांव तक पूरी बदहाल है। सड़को पर गड्ढा है या गड्ढों में सड़क है यह आकलन करना मुश्किल है। कई जगहों पर तो सड़क का काली करण पूरी तरह से उखड़ गया है । उन जगह पर सिर्फ बोल्डर नजर आते है। उक्त पथ से आला अधिकारियों का आवागमन होते रहता है। फिर अभी तक कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।