अरवल। करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति से आए प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। राज स्वास्थ्य समिति टीकाकरण सेल के विभीषण झा के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को काफी विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की नियमित प्रक्रिया है। इसके लिए सर्वे का कार्य अक्सर करवाया जाता रहता है ।लेकिन सर्वे में कुछ त्रुटियां दिखाई पड़ती थी। इन त्रुटियों के निराकरण के संबंध में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे के क्रम में होने वाली परेशानियों के साथ-साथ सर्वे में हो रही लगातार त्रुटियों पर विशेष तौर पर ध्यान दिलवाया गया तथा उन्हें बताया गया कि अब जो भी सर्वेक्षण हुआ है। उसमें आगे से सुधार करने की आवश्यकता है। जिससे कि डाटा का दोहरीकरण नहीं हो। ऐसा होने से राज स्वास्थ्य समिति को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अरवल जिला का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है।
प्रत्येक प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है ।राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षण देने के उपरांत टीकाकरण में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे की जांच करेंगे। जिससे कि यह पता चल सके कि प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं ने दिए गए निर्देशों का पालन किया है कि नहीं।
उन्होंने बताया कि बुधवार से क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके उपरांत टीकाकरण की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जाएगा।
प्रशिक्षकों की टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी कामता पाठक, डॉ पंकज पटेल, कार्यक्रम प्रबंधक ह्यूमाम खान, अरवल के बीसीएम अभिषेक कुमार, यूनिसेफ के करुण मिश्रा, बीसीएम लवकुश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में दो सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 11 एएनएम तथा 106 आशा कार्यकर्ता एवं पांच आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।