अरवल। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीलम कुमारी, सचिव पूनम कुमारी, ममता कुमारी तथा कुमारी सीमा ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता सिंह के समक्ष आकर अपना योगदान दिया। बताते चले कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा चले हड़ताल में नेताओं के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था। जिसके फलस्वरुप निदेशालय के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नेतृत्व कर रही संघ की चारों नेताओं को चयन मुक्त कर दिया था। हड़ताल समाप्ति के बाद चयन मुक्त सेविकाओं का योगदान नहीं लिया जा रहा था।
इसके उपरांत संघ के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर हड़ताल अवधि में आंदोलन के कारण चयन मुक्त किए गए सेविका सहायिकाओं को पुनः सेवा में वापस लाने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद निदेशालय से इस संबंध में आदेश निर्गत किए गए। इसके उपरांत चयन मुक्त किए गए सभी सेविका सहायिकाओं को उन्हें उनकी पद पर बहाल कर ली गई ।हालांकि अभी मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन संघ के अध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताई की सम्मानजनक मानदेय की मांग सरकार से की जा रही है तथा हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान भी सेविका सहायिकाओं को किया जाए, इसके लिए भी मांग पत्र निदेशालय में रखा गया है। हड़ताल अवधि का मानदेय भी सरकार को देना होगा।