अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार सिविल सर्जन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के तहत नियमित टीकाकरण, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, नसबंदी इत्यादि की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक को निर्देशित किया गया कि सभी कार्यक्रमों का शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने संस्थान में प्रत्येक कार्यक्रमों का नोडल पदाधिकारी नामित करें, जिससे की कार्यक्रमों की समीक्षा सही तरीके से हो सके। बैठक में भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डी आई, एन सी डी ओ, सी डी ओ, डी पी एम के साथ अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।