अरवल। अयोध्या धाम से लाए गए पवित्र अक्षत वितरण कार्यक्रम अरवल विधानसभा के बैदराबाद में… 22 जनवरी को अयोध्या जाने के साथ साथ प्रत्येक मंदिर में 11 और 5 दिया हर घर जलाने का सभी को तय करना है ।निमंत्रण पत्र भी दिया गया सभी लोगों को।
उपस्थिति -नगर अध्यक्ष चंदन खत्री जी, निवर्तमान प्रत्याशी दिपक शर्मा जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी गोलू , सरपंचजी एवम् देव तुल्य जनमानस।आज हमारी भाजपा की सरकार और ख़ास कर देश के लोकप्रिय एवम् यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के सफल प्रयास से पूरे विश्व में सभ्यता और संस्कृति का सर्वोत्कृष्ट मानदंड सनातन धर्म के हाथों निर्मित हुआ है । लेकिन ठोस ऐतिहासिक काल-दृष्टि रखने के कारण चेतावनी भी सुनाई पड़ रही है