अरवल। जमीयत उलेमा ए हिंद जिला शाखा अरवल की एक बैठक मदरसा इस्लामिया अरवल में जमीयत के अध्यक्ष मौलाना मोतीउरमान की अध्यक्षता में हुई,जिसमें आनेवाले रमजान के महीने में शहरी और इफ्तार के वक्त को पुरे जिले मे एक ही रखने पर आमराय से फैसला लिया गया पहले जहां हर मस्जिद, मदरसा का अलग अलग टाईम रहता था, किसी मस्जिद से अजान अलग होता तो किसी से कुछ और टाईम होता था, मदरसों के इस्तेहार में अलग-अलग टाइम टेबल हुआ करता था।
जिससे आम लोगों में तरह-तरह की बातें फैलती है इसी वजह से जमीयत उलेमा ए हिंद जिला शाखा अरवल ने एक कोशिश करते हुए जिले के मदारिस एंव इंतजामात के लोगों की मीटिंग की और आम राय से टायमी कलेंडर के मुताबिक तय किया गया कि सभी जगह थोड़े उपर नीचे करते हुए पूरे जिले में शेहरी करने का आखिरी वक्त और इफ्तार शुरू करने का वक्त एक ही समय रखते हुए एक फाईनल टाईम टेबल बना कर सभी मदरसों को दिया गया, इसी टाईम टेबल के हिसाब से रमज़ान का इस्तेहार की छपाई करेंगे. इस मीटिंग में हाजी इसलाम अंसारी, जमीअत उलमा की जनरल सेक्रेट्री हाफिज तुफैल अशरफ, उपाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, हाफिज शहाबुद्दीन, मौलाना मिन्नतुल्लाह कासमी, हाफिज इरशाद, मौलाना मोतिउर रहमान, मास्टर फैयाज अहमद, आफताब आलम, हाफिज मो सद्दाम,सहीत दर्जनों लोग शिरकत किया.