अरवल । अधिवक्ता संघ के राज्य स्तरीय चुनाव के बाद अब अरवल बार एसोसिएशन में जिलास्तरिय चुनाव का शंखनाद हो गया है चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश सिंह एवं निसार अख्तर अंसारी ने बताया कि जिला बार के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
जिसके अनुसार कुल 173 अधिवक्ता मतदाता हैं जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अंकेक्षक के एक एक पद, उपाध्यक्ष के तीन, संयुक्त सचिव के तीन पद तथा कार्यकारिणी सदस्य के सात पदो का चुनाव कराया जाएगा। जिसके लिए अगामी 08 एवं 09 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा ।अध्यक्ष पद के लिए 15 वर्ष का अनुभव, महासचिव, कोषाध्यक्ष और अंकेक्षक पद के लिए 10 वर्ष सहायक सचिव, संयुक्त सचिव के लिए 07 वर्ष, कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 03 वर्ष का अनुभव निर्धारित किया गया है।मतदान अगामी 23 जनवरी को होगा।