Bakwas News

राजस्व एवं भूमि सुधार संबंधित सभी विषयों की समीक्षा मंत्री ने किया

अरवल । आलोक कुमार मेहता, मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग बिहार, पटना के अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित सभी विषयों की अरवल जिले की स्थिति की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से दाखिल खारिज की समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि हाल के दिनों में दाखिल खारिज में काफी प्रगति हुई है। दाखिल खारिज में लंबित मामलों का प्रतिशत 12 से घटकर 6 पर आ गया है। परिमार्जन का निष्पादन लगभग शत प्रतिशत किया जा रहा है। सभी पंचायतों में सभी सरकारी भूमि का सर्वेक्षण करा लिया गया है।

 

लगभग 21 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य समपन्न करा लिया गया है। अभियान बसेरा में 547 वासभूमिहिन लोगों का सर्वेक्षण कर लिया गया है और उनकों भूमि बंदोवस्त कराने की तैयारी चल रही है। मंत्री द्वारा सभी भूमिहीन लोगों को भूमि बंदोवस्त कराने का निदेश दिया गया। साथ ही शत प्रतिशत दाखिल खारिज निष्पादन करने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी राजस्व अधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment