Bakwas News

2047 तक विकसित बनाने का दिलाया गया शपथ

कुर्था,अरवल। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  माली एवं खड़ासीन पंचायत में शिविर का आयोजन कर आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ का ग्राम पंचायत माली और खड़ासीन पहुंचने पर मुखिया रविशंकर चौधरी एवं ललन पासवान के साथ साथ ग्रामीणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को दिए जा रहे योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर बीपीआरओ मनीष रंजन ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने ग्रामीणों को देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने नए साल 2024 के कैलेन्डर का विमोचन भी किया। तथा लोगों में कैलेंडर वितरित की।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment