कुर्था,अरवल। जदयू प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत और विस्तारित होगी आने वाले समय में पार्टी और बेहतर राजनीतिक प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने पर पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और इसका फायदा 2024 लोकसभा चुनाव में मिलेगा। बधाई देने वालों में जदयू नेता पूर्व मुखिया रविशंकर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, राजनाथ महतो सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं।