कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के फुलसाथर गांव में किसान पंकज कुमार के खेत मे रखे धान के पुंज एवं नेवारी की पुंज में शाम को अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़े तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बाल्टी में पानी एवं अन्य घरेलू बर्तनों में पानी भरकर उसपर फेंका गया तो किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सचई पंचायत के फुलसाथर गांव निवासी पंकज कुमार की एक बीघे का धान का बोझा एवं नेवारी का पुंज जल गई जिससे उन्हें करीब तीस से चालीस हजार रुपये की नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग पाया है।