Bakwas News

शादी की नीयत से बहला फुसला कर नाबालिक को भागने का लगाया आरोप, मेहंदिया थाना में प्राथमिक दर्ज

कलेर।  मेहंदिया थाना क्षेत्र में शादी की नियत से एक नाबालिक को भाग ले जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसको लेकर एक युवक के विरुद्ध मेहंदिया थाने में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है, इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करता था, इसी बीच उसने अपने ही पड़ोस के एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसके घर से ले भागा, इसके बाद लड़की के परिजनों के द्वारा युवक के विरूध मेहंदिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद युवक के विरूध मेहंदिया थाने में 292/ 23 धारा 366ए 34 भा०द० वी० एवं 8/12 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

 मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया है कि लड़की के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, दर्ज प्राथमिक की के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, थाना अध्यक्ष का प्रयास होगा कि जल्द से जल्द नाबालिक लड़की को शकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया जाए।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment