Bakwas News

स्वास्थ्य विभाग ने नोनहर में किया जीपीपीएफटी का गठन

बिक्रमगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत नोनहर में मुखिया आभा कुमारी की अध्यक्षता में जीपीपीएफटी के गठन को लेकर बैठक की गई। जिसमें पंचायत स्तरीय पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण थीम के ऊपर चर्चा की गई एवं सभी गर्भवती माता को आयरन कैल्शियम की गोली तथा चौथा जांच सुनिश्चित हो सके, उसके ऊपर चर्चा की गई।

 

आशा को बताया गया कि एचबीएनसी के साथ हीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे वीएचएसएनडी, अन्न परशन, गोद भराई, माता बैठक, संस्थागत प्रसव आदि को मजबूत बनाने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, सीडीपीओ आईसीडीएस, मुखिया आभा कुमारी सचिन, पिरामल फाऊंडेशन के राज्य स्तरीय अधिकारी राम शंकर सिंह, जिला लीड पल्लवी बॉस, डी पी एच ओ अर्जुन गोस्वामी, कुश कुमार, सीएचओ चंद्रदीप कुमार गुप्ता, एएनएम कांति कुमारी उपस्थित थीं।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment