करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के मुरारी एवं नरगा पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रचार रथ मुरारी पंचायत सरकार भवन पहुंचा। यहां मुखिया नाजनी खातून एवं मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू आलम के द्वारा रथ का स्वागत किया गया।
विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे। उनके द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही। जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया गया ।आयुष्मान भारत कार्ड एवं उज्ज्वला योजना समेत कई स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल पर लाभार्थियों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इसके उपरांत उपस्थित लोगों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई ।उधर नरगा पंचायत के कूसरे गांव में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।