कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पंतित मठिया गांव के ग्रामीणो ने गांव से सीधे गंगापुर पेट्रोल पंप तक जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर विगत कुछ महीनों पहले अंचलाधिकारी कुर्था को अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन दिया था।
जिसपर अंचलाधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लेने के कारण ग्रामीणों ने आक्रोश ब्यक्त किया है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित खाता नंबर 149 एवं प्लॉट नंबर 40 जो गैरमजरुआ जमीन है जो कुछ लागों के कब्जे में है ग्रामीणों का कहना है कि अगर दस फीट रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाए तो ग्रामीणों को बहुत हद तक रास्ता का संकट दूर हो जाएगा।