Bakwas News

पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम ने किया बैठक

अरवल। अरवल जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, बिहार पटना द्वारा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा से संबंधित तैयार्गों का जायजा लिया गया |उपरोक्त परीक्षा जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी |

 

प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे अपराहन से 4:30 बजे तक अपराह्न तक आयोजित की जाएगी |परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रथम पाली में 8:30 बजे पूर्वाहन से एवं द्वितीय पाली में 1:00 बजे अपराह्न से प्रारंभ होगा |परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा |

 

अभ्यार्थियों केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं नीला/काला बॉल पेन ही लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे |बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को निर्देश दिया गया कि परीक्षा से पूर्व सभी केंटो का भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे की सभी परीक्षा केदो पर परीक्षार्थियों के अनुरूप उपस्कर आदि उपलब्ध हो कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल अरवल को निर्देश दिया गया की परीक्षा की तिथि को निर्वाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो |

 

सभी केंद्राधिक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ, कदाचार मुक्त एव कुशलता पूर्ण हो इसके लिए परीक्षा में प्रति नियुक्ति किए गए हैं सभी विक्षकों एवं पदाधिकारी/कर्मचारियों से संमन्वय स्थापित कर परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं एवं निर्देशों से उन्हें अवगत करा दें |केंद्रधीक्षक नोटिस बोर्ड पर अभ्यर्थियों के लिए आयोग से प्राप्त आवश्यक सूचना जिसमें उत्तर पत्रक के संबंध में जो जानकारी अंकित है प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे |

 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केदो पर भ्रमणशील रहकर बाहर भीड़ नियंत्रण पर विशेष निगरानी रखेंगे एवं परीक्षा केंद्र के आसपास अभिभावकों की उपस्थिति एवं पार्किंग आदि नहीं होने देंगे |परीक्षा में गड़बड़ी एवं अन्य प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क संख्या-08826930507, 06337229494, 228984, 228008, 228191 पर दे सकते हैं |बैठक में अरवल पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रति नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment