कुर्था ,अरवल। प्रखंड कार्यालय का डीएम वर्षा सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया हालांकि जिलाधिकारी के आने से प्रखंड मुख्यालय में हलचल सा मच गया जो कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे दौड़े दौड़े कार्यालय पहुंचने की धुन में लगे हुए थे।
जिलाधिकारी की आगमन करीब 11:00 बजे हो चुकी थी प्रखंड कार्यालय में पहुंचे सारी योजनाओं की जांच की सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर में मौजूद कर्मियों को समय पर जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का सख्त निर्देश दिया ।
अंचलाधिकारी के खिलाफ बाहर खड़े कई आवेदन लेकर मौजूद थे उन्होंने बारी बारी से बाहर खड़े आवेदन कर्ताओ से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को यथा शीघ्र निष्पादन करने का अंचल अधिकारी को निर्देश दिया।
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में भूमि बिबाद संबंधित लंबित मामले को शीघ्र ही निष्पादन करने का आदेश दिया जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए मामले में आठ मामले चल रहे हैं उसे मुक्त कराकर सरकारी योजनाओं के तहत कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओंके तहत स्वच्छता योजना आवास योजना मनरेगा योजना आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण से संबंधित सामुदायिक शौचालय सभी योजनाओं पर काम में तेजी लाने की बात कही प्रखंड मुख्यालय में सुलभ शौचालय निर्माण करने की बात भी उन्होंने कही उन्होंने कहा कि जनता दरबार में शिकायत लेकर लोग आते हैं उनकी शिकायत पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।