कलेर(अरवल) । मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयबिगहा गांव में चोरों ने बीती रात को एक मकान में चोरी कर लाखों का सामान पार कर लिया। घटना के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था। सुबह परिवार के उठने पर घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद मेहंदिया पुलिस को सूचना दी गई।गृह स्वामी अनिश कुमार ने बताया कि मेरी दादी 4 दिसम्बर को बैंक से पैसा निकाली थी और अपने पास सन्दुक में पैसा रखी थी ठंड के कारण पूरे परिवार गहरी नींद में सो गए थे।सुबह होने पर दादी कमरा के अंदर जाकर देखी तो सारा सामान बिखरा हुआ था।
चोरो ने घर से सन्दुक लेकर खेत में छोड़कर पचास हजार नगद रूपये के साथ 10 ग्राम के सोने का चैन चुराकर फरार हो गये। हालांकि लोगों को पता नहीं चला कि किस रास्ता से चोर घर में घुसकर चोरी किया है|इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि घर से चोरी की घटना के बारे में आवेदन प्राप्त हुआ है, चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।