करपी,अरवल । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत आशा कार्यकर्ताओं के बीच परिवार नियोजन के विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। बीसीएम लवकुश कुमार एवं काउंसलर नीतीश कुमार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम चल रहा है।
इसके तहत जहां क्षेत्र में पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है ।
वहीं दूसरी ओर उनके बीच परिवार नियोजन के विभिन्न सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 200 आशा कार्यकर्ताओं के बीच गर्भनिरोधक गोलियां, छाया, माला इन एवं कंडोम का वितरण किया गया।
इन्होंने बताया कि सुखी परिवार के लिए परिवार नियोजन का साधन अपनाना चाहिए।पुरुष नसबंदी के उपरांत सरकार के द्वारा इन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है।