करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय में शिक्षक छात्र एवं अभिभावक के साथ सुचारू रूप से वर्ग संचालन एवं विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य ललित कुमार ने किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावको को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के0 के0 पाठक के निर्देशानुसार वर्ग का संचालन अति आवश्यक हो गया है।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार का लक्ष्य है। उसको पूर्ण करने के लिए सभी को कृत संकल्पित होना आवश्यक है। सभी शिक्षक समय पर महाविद्यालय पहुंचे एवं वर्ग संचालन नियमित रूप से करें। छात्रों को भी उन्होंने कहा कि जो छात्र की उपस्थिति 75% से कम होगी, उनका नाम महाविद्यालय के नामांकन पंजी से हटा दिया जाएगा।
उन्होंने खासकर अभिभावकों को अपने बच्चों को महाविद्यालय भेजने की अपील की। वर्तमान सत्र 23-27 का छात्रों का यूजर आईडी उनके मोबाइल पर भेज दिया गया है, वे साइबर कैफे में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन देख ले, जो भी त्रुटि है उसे सुधार कर दें। जिन छात्रों का यूजरनेम पासवर्ड नहीं मिला है वह महाविद्यालय में आकर संपर्क करें। बैठक को संबोधित करते हुए अभिभावक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिससे छात्रों का भविष्य बेहतर हो , शिक्षा की स्थिति काफी खराब हो गई थी, लेकिन उनके आने के बाद सभी विद्यालयों महाविद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति हो रही है।
ऐसे में छात्रों को भी विद्यालय आना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करें। अभी विद्यालयों महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी नहीं है, अच्छे-अच्छे शिक्षक सभी विषयों के हैं। महाविद्यालय में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। मुख्य सचिव का निर्देश का पालन आवश्यक है। जो भी छात्र-छात्रा कोचिंग जाते हैं, वह विद्यालय में ही आकर अपनी पढ़ाई करें तो बेहतर होगा। बैठक में संजय कुमार, अंकित कुमार, पिंटू कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।