अरवल । मुख्यालय शहर के गरीबा स्थान मंदिर में आयोजित रूद्र महा यज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने नूतन वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुए कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुआ जो मुख्य बाजार अरवल उमैंराबाद होते हुए अरवल शहर पल के समीप सोन नदी से कलश में जल स्थापित किया गया यज्ञ को लेकर दर्जनों स्थानों पर तोरण द्वार बनाया गया है कलश में जल स्थापित कर पुरानी अरवल बाजार होते हुए यज्ञ स्थल गरीब स्थान मंदिर श्रद्धालु भक्त पहुंचे यहां कलश को विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया।
इस दौरान जय कारे की गूंज से आसपास का इलाका गूंजयमान होता रहा यज्ञ के समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार चौरसिया मनीष कुमार सोनू ने बताया कि यज्ञशाला का निर्माण मुजफ्फरपुर के कारीगरों के द्वारा कराया गया है जो काफी ही आकर्षक एवं भव्य है रुद्र महायज्ञ के दौरान कथावाचक के रूप में देवकीनंदन भारद्वाज के द्वारा संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा।
उसके बाद रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक वृंदावन के कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन यज्ञ स्थल परिसर में ही किया जाएगा 10 दिनों तक आयोजित यज्ञ को सफल बनाने को लेकर संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद अध्यक्ष शैलेश चौरसिया सचिन अंकेश कुमार उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी अंगद कुमार उपाध्यक्ष भवन पासवान उप सचिव सोनू कुमार चंदन कुमार उप कोषाध्यक्ष युगल चौधरी व्यवस्थापक सुधीर कुमार चौधरी जीतू कुमार सुधीर कुमार के अलावा यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा भरपूर प्रयास जारी है यज्ञ में शामिल होने के लिए जिले क्षेत्र के विभिन्न गांव से लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।