Bakwas News

नगर परिषद अरवल में नवनिर्मित सभा कक्ष में मासिक बोर्ड का बैठक सम्पन्न

अरवल । नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के अध्यक्षता में मासिक बोर्ड की बैठक किया गया। मासिक बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।मुख्य पार्षद के द्वारा कहा गया कि नगर परिषद में नाली नाला की सफाई पर चर्चा की गई मुख्य पार्षद साधना कुमारी सफाई जमादार से कहा की नाला नाली को हफ्ते में एक बार उसकी सफाई जरूर कराई जाए उसे जल्द से जल्द साफ कराया जाए।

 

नगर परिषद क्षेत्रों में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को ई एसएस एल के द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण उनसे करार तोड़कर नगर परिषद कार्यालय के द्वारा टेंडर निकाल कर मरम्मत जल्द से जल्द कराया जायेगा

 

कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा संचालित एजेंसी ईई एस एल से लापरवाही के कारण उनसे करार तोड़कर नए लाइट मरम्मती का टेंडर निकालकर खराब पड़े लाइटों को ठीक कराएंगे और तीन हजार नए लाइटों की भी खरीदारी की जाएगी। अरवल नगर क्षेत्र को सौंदर्यकरण करने हेतु सहर के चौक चौराहों पर डिजिटल होर्डिंग लगाया जाएगा नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न जगहों को चिन्हित कर पार्क निर्माण कराया जायेगा। वार्ड 01 बड़की अहियापुर, वार्ड 07 जनकपुर धाम, वार्ड 14 कर्बला मैदान के पास, जिला पदाधिकारी के आवास के सामने एवं वार्ड 15 मल्ही पट्टी में पार्क निर्माण किया जाएगा।

 

मुख्य पार्षद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में पास लोगों का कार्यादेश जल्द से जल्द दिया जाए और जिन लाभुकों का नाम फेज 4 में आया हुआ है और दस्तावेज अभी तक जमा नही किए है वो 1 से 2 दिनों के अंदर जल्द से जल्द जमा कराने को कहा गया। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी उपाध्यक्ष जमीला खातून कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी एवं सभी वार्ड के वार्ड पार्षद गण एवं कार्यालय कर्मीगन उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment