Bakwas News

चयन मुक्ति फैसले के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यककर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कुर्था,अरवल। बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर  बाल विकास परियोजना कार्यालय कुर्था के मुख्य द्वार पर सेविका सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कहा कि कुर्था प्रखंड की अध्यक्ष फरजाना बानों एवं अन्य ने मिलकर इसकी लिखित जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुर्था को दिया था।

 

इसके बावजूद भी सरकार के दवाब में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चयन मुक्त कर दिया गया इससे हमलोग डरने वाले नही है उन्होंने कहा कि सरकार डराना बंद करे और हमारी मांगो पर विचार करें तथा चयन मुक्त का फैसला वापस ले, नहीं तो आनेवाले दिनो में चक्का जाम करेंगे।

 

इस मौक़े पर प्रखंड सचिव रिंकू कुमारी ने बताया की विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायकों का मानदेय दुगना करने की बात कही थी लेकिन हमलोग पहले भी चरण बद्ध आंदोलन कर रहे हैं।

 

हड़ताल के 62 दिन हो गए लेकिन माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आश्वासन देना भी मुनासिब नहीं समझा यहां तक कि कोई मिलने तक नहीं आया है उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को सरकार मान नहीं लेती हैं तबतक हम सभी सेविका सहायिका विभाग के किसी भी कार्य को नहीं करेंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष शोभा कुमारी सहित अन्य सेविका सहायिका मौजूद रही।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment