करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित यादव चौक पर बीहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष परियोजना के मुख्य संयोजक राजेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया कि बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन जब तक पूरा नहीं होगा संघर्ष चलता रहेगा। इन्होंने इस संबंध में महा पदयात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 1 दिसंबर से महा पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी। यह पदयात्रा औरंगाबाद समाहरणालय से प्रारंभ होगी।
इस दिन रात्रि विश्राम ओबरा में होगी। पुनः सुबह में यह पदयात्रा प्रारंभ होगी। 2 दिसंबर को रात्रि विश्राम दाउदनगर में। 3 दिसंबर को सुबह में पदयात्रा प्रारंभ होगी जिसका रात्रि विश्राम 4 दिसंबर को अरवल में। 5 दिसंबर से अरवल जिला मुख्यालय से पदयात्रा की शुरुआत होकर विक्रम में रात्रि विश्राम एवं 6 दिसंबर को बिहटा में रेल चक्का जाम किया जाएगा तथा सोए हुए रेलवे पदाधिकारी को जगाने का काम किया जाएगा।
संयोजक ने बताया कि लगातार सरकार के द्वारा रेल लाइन बिछाने को लेकर टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है। जब तक रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू नहीं हो जाता है संघर्ष चलता रहेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघर्ष समिति के जिला संयोजक रविंद्र गोप, रेल आंदोलन के कार्यकारी सदस्य विकास कुमार यादव, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, शंकर कुमार, पंचायत समिति परशुराम यादव, रविंद्र यादव, उदय कुमार, रवि रंजन, गायक नीतीश लाल यादव, बैजु ,संतोष कुमार समेत कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।