अरवल । अतिथि शिक्षकों का सिस्टमंडल विधायक महानंद सिंह को ज्ञापन सौंपा ।विधायक महानंद सिंह ने अतिथि शिक्षकों को कहा आपकी सेवा बरकरार रखने के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाऊंगा अतिथि शिक्षकों के सिस्टमंडल विधायक से गुहार लगाया की नियोजित की तरह हमारी भी सेवा नियमित किया जाए ।
प्लस टू विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक का सिस्टमंडल पंकज कुमार सुमन के नेतृत्व में अरवल विधायक महानंद सिंह को ज्ञापन सौपा अतिथि शिक्षकों ने विधायक से गुहार लगाया की जब लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक हमारे विद्यालय आ रहे हैं और उस विषय के पहले से अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं तो हमारी सेवा समाप्त हो रही है महोदय हमारे नियुक्ति जुलाई 2018 में हुई थी उस समय से आज तक निरंतर कार्य करते आ रहे हैं तो हमारी सेवा आज क्यों समाप्त की जा रही है अतिथि का मतलब होता है 6 महीने लेकिन हमारी सेवा का तो 6 साल हो गया है अब हम अतिथि शिक्षक नहीं रहे।
हमारी सेवा सामंजन किया जाए उस पर विधायक ने आस्वस्थ किया आपकी आवाज सड़क से सदन तक उठाऊंगा अतिथि शिक्षकों ने आभार प्रकट किया कि आपकी विशेषता हमेशा रही है अतिथि शिक्षक के मुद्दा हमेशा सदन में उठते रहते हैं ।
अतिथि शिक्षकों ने कहा की आने वाला दिन में विधायक जी मिल का पत्थर साबित होंगे महिला अतिथि शिक्षकों ने कहा अब हमारी किसी सेवा में जाने की उम्र भी नहीं बची तो हमारा घर परिवार कैसे चलेगा इस मौके पर पंकज कुमार सुमन, ईश्वर दयाल, विपिन कुमार, कविता कुमारी, सुप्रभाकुमारी, अनुराधा कुमारी मौजूद थे।