Bakwas News

डीपीएस प्रांगण में जिला स्तरीय सेस्टो बॉल ट्रायल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

अरवल । जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में दिल्ली पब्लिक स्कूल के कैंपस में सेस्टोबॉल जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के लगभग दो सौ खिलाड़ी भाग लिए।

 

 अरवल जिला सेस्टोबॉलएसोसिएशन के सचिव, अविनाश कुमार ने बताया कि दो दिसंबर से तीन दिसंबर तक समस्तीपुर में प्रथम सब जूनियर राज्य स्तरीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में अरवल जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमे बालिका वर्ग से प्राची कुमारी लक्ष्मी प्रिया आस्था सृष्टि कुमारी ब्यूटी कुमारी काजल कुमारी दिव्या कुमारी मधु कुमारी खुशी कुमारी रुखसार वर्षा कुमारी सोनाली कुमारी अमृता कुमारी

 

बालक वर्ग में, पवन कुमार ऋतुराज कुंदन कुमार आदित्य कुमार अमित कुमार निखिल कुमार हर्ष राज इंद्रजीत कुमार अंकित कुमार अभिषेक कुमार इत्यादि बच्चों का चयनित किया गया है इस मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे स्कूल के लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे स्कूल मे सेस्टोबॉल का ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के बालक, बालिका खिलाड़ी भाग लिए सभी खिलाड़ियों को खेल के आधार पर चयनित किया गया।

 

वहीं संघ के अध्यक्ष, सुधीर शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताएं कि बहुत खुशी की बात है कि मेरे यहां के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं मैं आशा करता हूं कि समस्तीपुर में जो होने वाले प्रतियोगिता है उसमें जिले का खिलाड़ी स्वर्ण पदक लेकर आए।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment