Bakwas News

धर्म ज्योति बुद्ध विहार रामपुर चाय के प्रांगण में मनाया गया संविधान दिवस

अरवल । धर्म ज्योति बुद्ध विहार रामपुर चाय के प्रांगण में भारतीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया यह संविधान दिवस के अध्यक्षता प्यारे सिंह कर रहे थे उनके साथ में रामाश्रय मौर्य, जयप्रकाश कुमार मौर्य, सूर्य देव सिंह मौर्य,राम इकबाल सिंह मौर्य, भीम सिंह,लाल बाबू सिंह, रामबाबू सिंह, शंभू श्री कृष्णव ही संविधान दिवस के अवसर पर शंभू श्री कृष्ण ने कहाँ की संवीधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा ही बनाया गया पर संवीधान पर चल रहे है l

 

 लेकिन जब से देश के शासन बीजेपी के मुखिया नरेन्द्र मोदी के हाथो मे गया है l तबसे संबिधान खतरे मे पड़ा हुआ है l यहां तक की महगाई चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है बीजेपी के सरकार होने से पहले पेट्रोल जहां 67 रुपए से लेकर 71 रुपए था वही आज 107 रुपए प्रति लीटर हो गया l वहीं डीजल के भाव के जानकारी जब 2014 मे लिया जाए तो ₹55 से 58 रुपए था और आज 94 रुपए मिल रहा है रसोई गैस की बात की जाए तो 2014 में 350 रुपए से लेकर 370 रुपए था तो 2023 में 1200 रुपए प्रति सिलेंडर गैस मिल रही है वही सरसों तेल 2014 में प्रति लीटर 98 रुपए से लेकर 104 रुपए था तो 2023 में 155 रुपए से लेकर 160 रुपए मिल रही है l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment