Bakwas News

शराब पीते किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी पर होटल, ढाबों, बैंक्वेट हॉल, लाइन होटल को सील कर दिया जाएगा

अरवल । अरवल उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा आदेशित है कि शादी समारोह एवं अन्य किसी तरह के पार्टी या समारोह में शराब पीते किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी होने पर होटल ढाबा, बैंक्वेट हॉल, लाईन होटल को सील कर दिया जायेगा तथा उसके संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा गठित टीम को विवाह भवन / बैंक्वेट हॉल जहाँ शादी या अन्य समारोह का आयोजन किया जाता है, उसके निरंतर जाँच करने की कार्य योजना बनायी गयी है।

 

ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि इन समारोह में चोरी छुपे शराब सेवन एवं बिक्री की जा रही है, ऐसे स्थलों की निरंतर जाँच होगी। सभी विवाह भवन एवं बैंक्वेट हॉल में एक सूचना का पोस्टर भी विभाग के द्वारा चिपकाया जायेगा कि यदि उनके परिसर में शराब का भंडारण / सेवन किया जाता है अथवा करने की अनुमति दी जाती है तो हॉल / विवाह भवन के मालिक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं परिसर को सील कर दिया जाएगा। विवाह भवन समेत आसपास के इलाकों में लगातार मद्यनिषेध से संबंधित छापेमारी होती रहेगी, जाँच और भंडारण पर कार्रवाई की जाएगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment