करपी/अरवल । एसपी मोहम्मद कासिम ने देऱ रात अचानक दस बजे थाना पहुंच थाने का औचक निरीक्षण किया । पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधान में लगे सभी पुलिस पदाधिकारी को बारी-बारी से बुलाकर उनके द्वारा किए जा रहे हैं अनुसंधान के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा अनुसंधान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कांडों का त्वरित निष्पादन किया जाए। इसके अतिरिक्त फरार अपराधियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जो भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं उन्हें अति शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस गस्त को तेज करने का निर्देश उन्होंने दिया। शराब के कारोबार में लगे लोगों को सलाखों के अंदर डालने का निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जो भी लोग इस धंधे में लिप्त हैं उनकी पहचान कर उन्हें अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। आम जनों से भी उन्होंने शराब से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी धंधे में लिप्त हैं वह अपने धंधे को त्याग कर मुख्य धारा में शामिल हो।
जिला प्रशासन एवं सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को सहायता के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। निरीक्षण के क्रम में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह, थाना अध्यक्ष उमेश राम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।