अरवल। इस दिन गंगा स्नान का है बड़ा महत्व । आज सोमवार के दिन देव दीपावली के रूप में भी जाना जाता है।
अरवल जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां घाट, बेलाव सोन नदी, किजंर पुनपुन नदी घाट के अलावे अन्य सभी गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है ।
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है । देव दीपावली को लेकर श्रद्धालुओं ने हजारों दिए गंगा में जलाए । कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने पर ऐसी मान्यता है की साल भर गंगा स्नान करने का फल मिलता है ।
मान्यता है की आज के दिन स्वयं श्रीहरि विष्णु जी गंगा जल में निवास करते है । आज के दिन स्नान करने के बाद तिल , गुड़ , घी ,कपास , फल , अन्न और वस्त्र का दान महा दान माना जाता है ।
ऐसी मान्यता है की आज के दिन गंगा स्नान के बाद किए गए दान दक्षिणा का फल कई गुना हो हमें वापस मिलता है ।