अरवल । बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग (कृषि वर्ष 2023 24) का निरीक्षण 27 नवंबर को जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा प्रखंड अरवल,ग्राम पंचायत-प्यारेचक,ग्राम- डंगरा आहार में किसान अवधेश सिंह के खेसरा संख्या-351 में किया गया।जिसमें 10 x 5 वर्ग मीटर में कटनी किया गया कटनी के उपरांत फसल कटाई का वजन किया गया जिसमें 22 कि॰ग्रा॰ 690 ग्राम हुआ। प्रति एकड़ 18 क्विंटल 15 कि॰ग्रा॰ एवं प्रति हेक्टेयर 45 क्विंटल 38 कि॰ग्रा॰ का उपज हुआ।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारी ने भी धान की फसल की कटाई की इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरवल, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अरवल, विशेष कार्य पदाधिकारी अरवल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरवल,कृषि समन्वयक,कृषि सहायक एवं अन्य उपस्थित थे।