Bakwas News

युवा राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा संविधान दिवस पर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

अरवल जिले मे युवा रास्ट्रीय जनता दल करपी के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर करपी उच्च विद्यालय के प्रांगण मे चौपाल कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सोनू निगम ने किया जोकि मंच संचालन राजू कुमार कर रहे थे l

 

इस अवसर पर राजद के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिछक बैजनाथ यादव ने कहाँ की संबिधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के द्वारा ही बनाया गया पर संबिधान पर चल रहे है लेकिन जब से देसके शासन बीजेपी के मुखिया नरेन्द्र मोदी के हाथो मे गया है तबसे संबिधान खतरे मे पड़ा हुआ है l यहां तक की महगाई चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है।

 

2014 में पेट्रोल जहां 67 रुपए से लेकर 71 रुपए था वहां 2023 में 107 रुपए प्रति लीटर हो गया l वहीं डीजल के भाव के जानकारी जब 2014 मे लिया जाए तो ₹55 से 58 रुपए था और आज 94 रुपए 2023 में दिखाई दे रहा है रसोई गैस की बात की जाए तो 2014 में 350 रुपए से लेकर ₹370 रुपए था तो 2023 में 1200 रुपए प्रति सिलेंडर गैस मिल रही है वही सरसों तेल 2014 में प्रति लीटर 98 रुपए से लेकर 104 रुपए था तो 2023 में 155 रुपए से लेकर 160 रुपए मिल रही है l

 

इस मौके पर राजद के सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ ने अपना अपना बिचार रखा l राजद अरवल जिला प्रधान सचिव मोहमद सवाकरीम, प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव, युवा राजद प्रदेश सचिव अलख पासवान, उपा अध्यक्ष राजद प्यारे लाल बिंद, अरवल जिला उपाध्यक्ष राकेश मुस्कान मैजूद रहे l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment