अरवल। कुणाल, भा०प्र०से०, संयुक्त सचिव, खेल विभाग, खेल एवं युवा मंत्रालय (भारत सरकार) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में “विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा अरवल जिले की एक संक्षिप्त विवरणी प्रस्तुत की गई। उसके बाद केन्द्र सरकार से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, अंत्योदय योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन-धन योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस क्रम में सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा यथा जिला आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उधोग विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। समीक्षा के क्रम में संयुक्त सचिव महोदय द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के क्रियान्वयन के बारे में पृच्छा की गई।
जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा यथासंभव योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद संयुक्त सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि इस यात्रा के दौरान एक प्रदर्शन वाहन का भ्रमण कराया जायेगा। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुँचने में जो कमियाँ है, उसे पता लगाकर पूरा करना है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता से अवगत कराना है एवं लोगों से फीडबैक लेते हुए उसे निष्पादित भी करना है।
बैठक में जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।