अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में सेस्टोबॉल एशिया चैंपियनशिप में जिले की सुश्री अनन्या कुमारी एवं रमता कुमार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जो कि दोनों टीम महिला एवं पुरुषों वर्गों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर इन खिलाड़ियों को इस उपलब्धि का व्याख्या पूरे बिहार पूरे देश में किया जा रहा है।
खिलाङी रमता वर्मा के पैतृक गांव पहुंच कर स्थानीय विधायक महानंद प्रसाद ने भव्य तरीके से स्वागत किया गया महानंद प्रसाद ने कहा कि हमारे जिले का गर्व की बात है जो हमारे एक छोटे से जिले से एक छोटी सी परिवार से इतनी बड़ी जीत हासिल करके हमारे जिले के नाम रोशन किया ।
वही दिल्ली पब्लिक स्कूल तेजपुरा निदेशक धर्मेंद्र कुमार के द्वारा स्वागत किया गया भारत के प्रतिनिधित्व करने वाले सभी देश के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं और उन्होंने बताया कि जो मेरे जिले से अनन्या कुमारी /रमता कुमार जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
जो अरवल जैसे छोटे जिले से निकलकर पूरा अरवल पूरा बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल लेकर आने पर अरवल जिला के तरफ से मैं जितना प्रशंसा करूंगा उतना ही मेरे लिए कम होगा मैं उन खिलाड़ियों को माता-पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं की उन्होंने अपने बच्चो को इस काबिल बनाया ।
कोच, अविनाश कुमार एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक के अथक प्रयास के कारण अरवल जिले के बेटा बेटी देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं |